पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की जब से कुर्सी गई है, तभी से उनकी मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। पीएम पद की कुर्सी जाने के बाद से ही इमरान ने पाकिस्तान की नई सरकार और आर्मी के खिलाफ बगावती सुर छेड़ दिए। इस वजह से देश की सरकार और आर्मी उनके खिलाफ हो गई। काफी समय से इमरान को गिरफ्तार करने की कवायद चल रही थी, पर इमरान किसी तरह से गिरफ्तारी की हथकड़ी से बचते रहे। पर आज इमरान को एक बड़ा झटका लगा है। तोशाखाना मामले में आज इमरान को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़े – हाथियों के आतंक से परेशान दुधली क्षेत्र के किसान देहरादून में डीएफओ और पार्क प्रशासन का घेराव करने हुए रवाना
मिली सख्त सज़ा
इमरान को सिर्फ गिरफ्तार ही नहीं किया गया है, बल्कि सज़ा भी सुनाई गई है। तोशाखाना मामले में इमरान को 3 साल की जेल की सज़ा सुनाई गई है और साथ ही उनके 5 साल चुनाव लड़ने पर बैन भी लगाया गया है। पाकिस्तान के एक ट्रायल कोर्ट ने आज तोशाखाना मामले में इमरान के खिलाफ यह फैसला सुनाया है।