प्रथम श्वास फाउंडेशन, दून सिटीजन काउंसिल और श्री पृथ्वी नाथ महादेव मंदिर सेवा दल ने रेसकोर्स स्थित अमेरिक हाल में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया. शिविर में 63 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जो 189 लोगों के जीवन को बचाएगा.
कार्यक्रम का उद्घाटन दून इंटरनेशनल स्कूल के ऑनर डीएस मान, ब्रिगेडियर केजी बहल, डॉ. बक्शी, श्वेता राय तलवार, सुनील अग्रवाल, जोगिंदर पुंडीर, रविंद्र सिंह आनंद, डॉ. कृष्ण अवतार, सोनिया आनंद, सिंधु गुप्ता, डॉ. कौशिक, सतपाल, पूर्व विधायक राजकुमार, अशोक वर्मा, डॉ. तृप्ति जुयाल सेमवाल, जैसल जी, सुभाष जोशी और मोंटी कोहली ने दीप प्रज्वलन कर किया.
कार्यक्रम के संयोजक अनामिका जिंदल और संजय गर्ग ने बताया कि यह शिविर स्वर्गीय अनुराग अग्रवाल जी को श्रद्धांजलि स्वरुप मेहंत इन्दरेश हॉस्पिटल के सहयोग से लगाया गया. शिविर में सभी रक्तवीरों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. वहीं, यूपीएस कॉलेज के स्टूडेंट्स जो कि कार्यक्रम को वॉलिंटियर कर रहे थे उनको भी सम्मान स्वरूप सर्टिफिकेट फॉर गिफ्ट प्रदान किए गए.
इस मौके पर शिविर में प्रिया गुलाटी, मंजू, भक्ति, सुमन, बबीता, इंदु, रमा, ऊषा, प्रवीण, नैंसी, अरुणा, शशि, मोना, नवीन, कान्हा, विक्की, अमित, तुषार, अरुण, दीपक, अखिलेश, रोशन राणा, अंकुर, प्रदीप, रविंद्र, गणेश प्रेम, दिनेश, हरी, राजेंद्र, रितु, दुग्गल, सुमित और बालक नाथ आदि मौजूद रहे. इन्हीं के साथ अमूल्य वर्मा, मृत्युंजय, आयुषी, अश्विन, आर्यन सिंह, अलीशा, अनुनय, अनुज, अमन, आर्यन, भावेश, अतिशय और दिवाश ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर सहयोग किया.
रक्तदान शिविर एक सराहनीय पहल है और इस शिविर में रक्तदान करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद. रक्तदान एक महादान है और यह किसी के जीवन को बचा सकता है.