AIIMS Rishikesh ने ब्लड कंपोनेंट को कोटद्वार भेजने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया है. यह एक सफल ट्रायल है, जो आने वाले समय में ब्लड सैंपल और अन्य मेडिकल उपकरणों को आसानी से पहुंचाने में मदद करेगा.
ड्रोन में दो किलो वजन का ब्लड कंपोनेंट रखा गया था. यह ड्रोन AIIMS Rishikesh से कोटद्वार के लिए उड़ा, इस ट्रायल के सफल होने से AIIMS Rishikesh को कोटद्वार के दूरदराज के इलाकों में ब्लड कंपोनेंट पहुंचाने में मदद मिलेगी. इससे मरीजों को समय पर ब्लड मिल सकेगा, और उनकी जान बच सकेगी.
यह भी पढ़े – राहुल की मोहब्बत की दुकान में चाईनीज सामान, संसद में BJP ने कांग्रेस को घेरा
AIIMS Rishikesh ने इस ट्रायल के लिए ‘Drone Delivery India’ कंपनी का इस्तेमाल किया. इस कंपनी ने पहले भी कई बार ड्रोन के जरिए मेडिकल उपकरणों को पहुंचाने का काम किया है.
AIIMS Rishikesh के इस ट्रायल को एक बड़ी सफलता माना जा रहा है. यह आने वाले समय में मेडिकल क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव ला सकता है.