दिल्ली विधानसभा सचिवालय
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, दिल्ली
विधानसभाओं और संसद का सुचारू संचालन लोकतंत्र में जनता के विश्वास को मजबूत करता है – श्री किरेन रिजिजू
दिल्ली विधानसभा ने प्रथम अध्यक्ष श्री चरती लाल गोयल की 98वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
“श्री चरती लाल गोयल का जीवन हमें याद दिलाता है कि लोकतंत्र में संवाद और सम्मान को हमेशा टकराव और अविश्वास पर विजय पानी चाहिए” – विधानसभा अध्यक्ष श्री विजेंद्र गुप्ता
नई दिल्ली, 1 सितम्बर 2025
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री श्री किरेन रिजिजू ने दिल्ली विधानसभा के प्रथम सभापति श्री चरती लाल गोयल की 98वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “सदन में भाषण अक्सर सार्थक बहस की बजाय बाहरी राजनीतिक लाभ के लिए दिए जाते हैं, जिससे चर्चाओं की गुणवत्ता प्रभावित होती है। ऐसे समय में श्री चरती लाल गोयल द्वारा प्रदर्शित नैतिकता, ईमानदारी और लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रकाश सभी नेताओं के लिए मार्गदर्शक है।”
श्री रिजिजू ने श्री गोयल की विनम्र शुरुआत से लेकर अनुशासन, निष्पक्षता और समर्पण के बल पर हासिल की गई ऊँचाइयों को याद किया। उन्होंने 1993 से दिल्ली विधानसभा के सुचारू संचालन में गोयल जी की भूमिका और उनके द्वारा स्थापित उच्च मानकों को रेखांकित किया। उन्होंने उनके जीवन की सादगी, ईमानदारी और चुनावी राजनीति से स्वेच्छा से दूर होने के दुर्लभ निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे उदाहरण आज की राजनीति में बहुत कम देखने को मिलते हैं। उन्होंने कहा, “ऐसे नेताओं को याद करना केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि लोकसेवा, सामाजिक कल्याण और सहभागी शासन के प्रति अपने संकल्प को नवीनीकृत करने का अवसर है।”
श्री रिजिजू ने यह भी उल्लेख किया कि पिछले कुछ महीनों में वह तीन बार दिल्ली विधानसभा आए और इस विशेष अवसर पर आमंत्रण देने के लिए उन्होंने माननीय अध्यक्ष श्री विजेंद्र गुप्ता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के अवसर उन्हें इस संस्था के समृद्ध इतिहास से जुड़ने और उसकी लोकतांत्रिक परंपराओं को गढ़ने वाले महान नेताओं को श्रद्धांजलि देने का अवसर प्रदान करते हैं।
कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री (कॉरपोरेट कार्य) श्री हर्ष मल्होत्रा, दिल्ली की माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता (विशिष्ट अतिथि), दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष श्री विजेंद्र गुप्ता, उपाध्यक्ष श्री मोहन सिंह बिष्ट, दिल्ली के मेयर श्री राजा इक़बाल सिंह,गांधी स्मृति के वाइस चेयरमैन एवं भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री विजय गोयल, पूर्व राज्यपाल श्री जगदीश मुखी और दिल्ली विधान सभा के विधायकगण,पूर्व विधायकगण,निगम पार्षद और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। सभी ने मिलकर दिल्ली विधानसभा की परंपराओं और मूल्यों को सुरक्षित रखने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस अवसर पर दिल्ली विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष श्री चरती लाल गोयल के जीवन-वृत्त पर आधारित एक विशेष स्मारिका का भी विमोचन किया गया।
केंद्रीय राज्य मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा ने अपने संबोधन में श्री चरती लाल गोयल के साथ बिताए पलों को याद करते हुए उन्हें दिल्ली की नब्ज़ समझने वाले, जनसुनवाई करने वाले एक अभिभावक समान नेता बताया। उन्होंने 1995-96 की अपनी स्मृति साझा की, जब वह दिल्ली प्रिंटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष थे और छोटे उद्योगों के स्थानांतरण का मुद्दा उठा। गोयल जी ने उनकी बातें धैर्यपूर्वक सुनीं और संबंधित मंत्री के साथ तत्काल वार्ता कराई, जिसके परिणामस्वरूप बाद में बवाना इंडस्ट्रियल एरिया की स्थापना हुई। श्री मल्होत्रा ने गोयल जी के संघर्ष, दृढ़ता और ईमानदारी के मूल्यों को आज भी प्रेरणादायक बताया।
दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने श्री चरती गोयल जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी गरिमामयी छवि, आदर्श आचरण और प्रेरक जीवन हमें यह याद दिलाता है कि सदन की कार्यवाही को शिष्टाचार, परस्पर सम्मान और रचनात्मक संवाद की भावना से संचालित करना चाहिए। उन्होंने कहा, “हमें अपने आचरण से अपने राजनीतिक विरोधियों का भी सम्मान अर्जित करना चाहिए, जैसा कि गोयल जी ने किया।”
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष श्री विजेंद्र गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि दिल्ली के प्रथम विधान सभा अध्यक्ष श्री चरती लाल गोयल को स्मरण करना केवल औपचारिकता नहीं है, बल्कि यह जनसेवा, सामाजिक कल्याण और सहभागी शासन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को पुनः पुष्ट करने का अवसर है। उन्होंने 1993 से दिल्ली विधानसभा के गठन और 1912 में स्थापित केंद्रीय विधान परिषद से लेकर गोपालकृष्ण गोखले, मदन मोहन मालवीय, लाला लाजपत राय और बिपिनचंद्र पाल जैसे महान नेताओं की विरासत का उल्लेख करते हुए गोयल जी की प्रेरक जीवन यात्रा का भी वर्णन किया।
श्री गुप्ता ने गोयल जी को कठोर लेकिन स्नेही, अनुशासित के साथ साथ आत्मीय भी बताया। उन्होंने चुनावी राजनीति से स्वेच्छा से संन्यास लेने के उनके निर्णय को सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी और अनुशासन का अनूठा उदाहरण बताया।
श्री विजय गोयल ने अपने पिता की स्मृतियों को साझा करते हुए कहा कि उनका जीवन सादगी, अनुशासन और निस्वार्थ सेवा का प्रतीक था। उन्होंने गोयल जी के चुनाव टिकट से जुड़े हास्यपूर्ण और भावनात्मक प्रसंग सुनाए और कहा कि यह कार्यक्रम हमें माता-पिता और उनके सिद्धांतों को कभी न भूलने की याद दिलाता है।
दिल्ली के वरिष्ठ नेता श्री लाल बिहारी तिवारी, श्री आलोक कुमार, श्री राम भज, श्रीमती किरण वालिया, श्री रमाकांत गोस्वामी और श्री मुकेश शर्मा ने भी श्री चरती लाल गोयल को अपनी श्रद्धांजलि दी।
श्री चरती लाल गोयल की 98वीं जयंती का यह कार्यक्रम ईमानदारी, अनुशासन और लोकतांत्रिक मूल्यों की उनकी विरासत का जीवंत स्मरण रहा। इसमें उपस्थित सभी नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने यह संकल्प दोहराया कि दिल्ली विधानसभा को मर्यादा, सम्मान और रचनात्मक संवाद की भावना के साथ चलाते हुए जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतारा जाएगा।