वंदे मातरम्। प्रसिद्ध समाजसेवी, कट्टर राष्ट्रवादी एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ स्वयं सेवक, सी आर पी एफ से सेवा निवृत कमांडेंट, अधिवक्ता रोहताश कुमार गुप्ता ( राष्ट्रपति द्वारा गैलंट्री अवॉर्ड ) नई दिल्ली में सम्पन्न हुई “राष्ट्र चेतना मंच” की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा “राष्ट्र चेतना मंच” के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री बनाएं गए है। कमांडेंट रोहताश कुमार जी पूरे भारत का प्रवास कर चुके हैं और बचपन से कट्टर राष्ट्रवादी एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयं सेवक हैं। उनके पिता मास्टर श्री सत्य प्रकाश गुप्ता (नरेला – दिल्ली ) राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के आजीवन स्वयंसेवक तथा दिल्ली में संघ के प्रचार प्रसार में सदैव अग्रणी रहे। संघ शाखा और राष्ट्रवादी संस्कार श्री रोहताश जी को अपने पिता से मिले। दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज से स्नातक और विधि संकाय से विधि स्नातक श्री रोहताश कुमार जी को पूरे भारत और विदेश में भी अपनी सैन्य सेवा देने के साथ साथ भारत ग्रामीण स्तर तक प्रवास और आम आदमी से जुड़े रहने का अद्वितीय अनुभव है। देश के विभिन्न हिस्सों में आतंकवादियों से लड़ने और उनका सफाया करने के लिए उनको राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम द्वारा उनकी वीरता और शौर्य के लिए वीरता पदक प्रदान किया गया। वे एक कुशल अधिवक्ता भी है। मूल रूप से नरेला, दिल्ली से संबंध रखनेवाले श्री रोहताश कुमार जी वर्तमान में गुरुग्राम में भी निवास करते हैं। मां भारती और स्वामी विवेकानंद को अपना प्रेरणा स्रोत मानते हुए ” राष्ट्र चेतना मंच ” पूरे भारत में सनातन और राष्ट्रवादी समाज में राष्ट्र प्रेम के लिए चेतना जगाने का काम कर रहा है। राष्ट्र चेतना मंच सभी राष्ट्रवादी संगठनों का समर्थन करता है और आशा करता है कि कमांडेंट रोहताश कुमार जी के नेतृत्व में लोगों के अंदर राष्ट्र प्रेम के लिए उनकी चेतना जागेगी और सभी मिलकर भारत माता को परम वैभव पर ले जाने में अपना योगदान देंगे। जय हिन्द जय भारत।