अयोध्या (रूदौली )
आपके आरोपो की बात करे तो ये क्या है विधायक जी कौन बांट रहा है राशन आप नही तो कौन है
—————————
मेरे ऊपर लगे सभी आरोप बेबुनियाद सारे सबूत है मेरे पास नही किया कोई प्रोटोकॉल की अवहेलना नही करूंगा कोई गलत कार्य
————————
अयोध्या के ईमानदारी और अपने कार्यो से चर्चा में रहने वाले उपजिलाधिकारी विकाश दुबे ने बताया उनके ऊपर लगे सारे आरोप निराधार है सबके सबूत है मेरे पास है मैंने कोई प्रोटोकॉल नही तोड़ा है सम्मान किया है विधायक ने मेरे साथ बाढ़ पीड़ितों को राशन वितरित किये है जिसकी गवाही उनके द्वारा खुद शोशल मीडिया पर पोस्ट भी की गई है
आरोप क्यो लगाए गए विधायक जी ही जाने मैं रहूं न रहूं लेकिन जनता के साथ ईमानदारी से कार्य करूंगा गलत मैं कदापि नही करूंगा मेरे बेगुनाही के सारे सबूत मेरे पास है मैं बेगुनाह
अब बड़ा सवाल उठता है जिस राशन बांटने की बात हो रही है उसका फ़ोटो तो आपने खुद शोशल मीडिया पर ram chandra yadav नामक आई डी से पोस्ट की है बिधायक जी तो आरोल किसलिये आपको जनता को बताना चाहिए आखिर आरोपो की क्या है सच्चाई
अब जनता भी शोशल मीडिया पर मामले को ट्रोल कर रही है कोई ईमानदारी अधिकारी के समर्थन में जिंदाबाद तो कोई सत्य का साथ देने की अपील कर रहा है अब देखना है मामले में शासन क्या दिशा निर्देश देता है लेकिन एक बात तो तय है कि जनता के दिलो में उपजिलाधिकारी विकाश दुबे ने ईमानदारी से कार्य करने की क्षवि बना ली है