जगदलपुर से लक्ष्मी नारायण श्रीवास्तव की रिपोर्ट
(मोटर सायकल लेकर आने वाले स्कूली छात्रों एवं पालकों को पुलिस ने दी *समझाइश) ,
शहर में *प्रायः देखने में आ रहा था कि स्कूली छात्र छात्राएं मोटर सायकल का उपयोग कर तेज गति से बिना लायसेंस स्कूल आना जाना कर रहे थे। जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।
इसी को दृष्टिगत रखते हुए
*पुलिस अधीक्षक बस्तर श्री शलभ कुमार सिन्हा से निर्देश प्राप्त हुआ था कि ऐसे छात्र छात्राओं जो बिना लायसेंस के मोटर सायकल का इस्तेमाल कर*स्कूल आने जाने में उपयोग करते हैं उनके पालकों को बुलाकर आवश्यक समझाइश दिया जाए। जिस पर *आज दिनांक 25/8/2025 को
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेश्वर नाग के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक संतोष जैन के नेतृत्व में Asi यतेंद्र देवांगन, सुखदेव बघेल एवं यातायात से अन्य स्टाफ के साथ मिलकर निर्मल विद्यालय के सामने ऐसे स्कूली छात्र छात्राएं को चेक किया गया जो कुल=13 छात्राएं बिना लायसेंस मोटर सायकल चलाते पाए गए । फिर, *इनके पालकों को बुलाकर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए आवश्यक समझाइश दिया गया।
उक्त* कार्यवाही का मकसद स्कूली छात्र छात्राओं को बिना लायसेंस के वाहन चलाने से रोकना तथा सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटना की रोकथाम करना।
*पुलिस अधीक्षक बस्तर ने आम जनता एवं पालकों से अपील किया है कि नाबालिग छात्र छात्राओं को बिना लायसेंस के वाहन चलाने न देवें, साथ ही छात्र छात्राओं के आवागमन हेतु स्कूल वाहन या पब्लिक ट्रांसपोर्ट के साधन का इस्तेमाल करते हुए सुरक्षित सफर कर यातायात के नियमों का पालन करें ।