मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पार्लियामेंट हाउस में मुलाकात. सीएम यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मध्य प्रदेश आने का निमंत्रण दिया. मुख्यमंत्री यादव ने प्रदेश में हाल ही में होने वाले किसान सम्मेलन और मेट्रो ट्रेन शुभारंभ करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह किया है.
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए मुख्यमंत्री यादव ने बताया कि प्रदेश में औद्योगिक करण का वातावरण चल रहा है. इस दिशा में स्वदेशी का अभियान पूरे प्रदेश में चल रहा है.