जगदलपुर: राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के एडवाइजरी पैनल सदस्य श्री प्रकाश मोदी आज जगदलपुर दौरे पर आए उन्होंने जिलाधीश श्री एस हरीश जी से मुलाकात की एवं अल्पसंख्यक समुदाय के सभी लोगों से चर्चा की।अल्पसंख्यक समुदाय की समस्याओं से रूबरू हुए, सबका साथ सबका विकास को लेकर प्रधानमंत्री जी एवं माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी के विजन को लेकर चल रहे हैं और संपूर्ण भारतवर्ष का प्रमाण कर, अल्पसंख्यक समुदाय से मिलकर उनकी समस्याओं से रूबरू होकर उनकी बातें स्थानीय स्तर पर लेकर भारत सरकार तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। इसी तारतम्य में मोदी जी का जगदलपुर प्रवास हुआ । आज ईसाई समाज की ओर से कब्रिस्तान भूमि उपलब्ध कराने की मांग की गई, सिख समाज के द्वारा गुरुद्वारा की भूमि की मांग की गई, जैन समाज के द्वारा सामुदायिक भवन मंदिर हेतु भूमि की मांग की गई, बच्चों को छात्रवृत्ति स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं सुविधा के बारे में सभी ने अपनी बात रखी । मोदी जी ने सभी का विस्तृत रूप से जवाब दिया। बैठक में मुख्य रूप से डिप्टी कलेक्टर बंजारे जी ट्राइबल डिपार्टमेंट असिस्टेंट कमिश्नर शोरी जी, अस्सिस्टेंट डायरेक्टर तनुजा नाग जी उपस्थित रहे। जैन समाज से रूपेश जैन , अनूप जैन, विवेक जैन, सिख समाज, ईसाई समाज, बौद्ध समाज, श्वेतांबर जैन समाज के प्रकाश जी आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे । अंत में जिलाधीश एस हरीश जी ने मोदी जी का स्वागत किया और बतलाया कि जो स्थानीय समस्याएं हैं उसका निराकरण आप विधिवत आवेदन दे दीजिए। नियम अनुसार जो होगा उसे पर कार्रवाई की जाएगी और सेंट्रल के लिए जो समस्या होगी उसे हम सेंट्रल में भेज कर आपकी समस्या का निराकरण करेंगे। बैठक सानंद भाव से संपन्न हुई।