शराब के नशे में धुत एक युवक ने मध्य प्रदेश के बालाघाट के गर्रा रेलवे पुल पर जमकर हंगामा किया. युवक की हरकतों की वजह से रेल ट्रैक पर आ रही पैसेंजर ट्रेन को पायलट को बीच रास्ते पर ही रोकना पड़ा. करीब पंद्रह मिनट तक ट्रेन पुल पर खड़ी रही और यात्रियों की सांसें अटकी रहीं. अचानक हुई इस घटना से लोग सहम गए और हर कोई हादसे की आशंका से परेशान नजर आया. लेकिन लोको पायलट की सतर्कता और सूझबूझ ने स्थिति को संभाल लिया, वरना यह लापरवाही बड़ा हादसा बन सकती थी.
इस दौरान कई यात्री ट्रेन से उतरकर शराबी को किनारे करने की कोशिश करते दिखे. उधर, नदी किनारे प्रतिमा विसर्जन कर रहे लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो सामने आते ही रेलवे विभाग हरकत में आ गया है और रेलवे पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है.