शिवपुरी | मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में भौंती थाना क्षेत्र के चंदावनी गांव में रिटायर्ड डीएसपी प्रतिपाल सिंह यादव के साथ उनके ही परिवार ने हैरान कर देने वाला बर्ताव किया। 62 वर्षीय प्रतिपाल सिंह को घर के भीतर रस्सी से बांधकर घसीटा गया। घटना के दौरान एक बेटा उनके सीने पर बैठ गया, जबकि दूसरा पैरों को खींचता रहा।
शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक पत्नी और दोनों बेटे उनका मोबाइल व एटीएम कार्ड लेकर भाग निकले। पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
प्रतिपाल सिंह यादव ने बताया कि वे करीब 15 साल से परिवार से अलग रह रहे हैं। उनकी पत्नी माया यादव झांसी में दोनों बेटों आकाश और आभास के साथ रहती हैं, जबकि बेटी गोरखपुर में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है।
रिटायरमेंट के पैसों पर विवाद
प्रतिपाल ने बताया कि 20 अगस्त को पत्नी और बेटे गांव आए थे। उन्होंने रिटायरमेंट के बाद मिले पैसों की मांग की। प्रतिपाल के विरोध करने पर जबरन उन्हें झांसी ले जाने की कोशिश की गई। इसी बीच विवाद बढ़ा और बेटों ने उन्हें पकड़ लिया, जबकि पत्नी ने एटीएम और मोबाइल छीन लिया।
पड़ोसियों ने बीच-बचाव किया, तब जाकर आरोपी वहां से भाग निकले।
बेटों पर FIR नहीं कराई
पूर्व डीएसपी प्रतिपाल ने पुलिस को आवेदन देकर मोबाइल और एटीएम वापस दिलाने की गुहार लगाई है, लेकिन बेटों पर FIR दर्ज कराने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि वे अपने बेटों का भविष्य खराब नहीं करना चाहते।
उन्होंने बताया कि बड़े बेटे को 5 लाख और छोटे बेटे को 15 लाख रुपये देने का वादा किया गया था। बेटी की शादी के लिए उन्हें कुछ पैसे बचाने की जरूरत है। रिटायरमेंट के बाद उन्हें ईपीएफ से 20 लाख रुपये मिल चुके हैं, जबकि 33 लाख रुपये ग्रेच्युटी और अन्य मदों में अभी मिलने बाकी हैं।