जगदलपुर:- शहर में बढ़ती आवारा स्वानों से जुड़ी समस्याओं के समाधान और उनके संरक्षण एवं स्वास्थ्य की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाते हुए नगर पालिक निगम, जगदलपुर एवं स्ट्रे सेफ़ फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इसी संबंध में आयोजित बैठक में नगर निगम के महापौर संजय पांडे एवं आयुक्त प्रवीण वर्मा सहित फाउंडेशन के प्रतिनिधी शामिल हुए।
बैठक के दौरान शहर में स्वानों की स्थिति, नागरिकों की सुरक्षा और पशु कल्याण से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इस अवसर पर महापौर संजय पांडे ने कहा कि शहर में मानव और पशु दोनों के सह-अस्तित्व को ध्यान में रखते हुए हमें संवेदनशीलता के साथ कार्य करना होगा। सड़क पर रहने वाले स्वान भी हमारे पर्यावरण का हिस्सा हैं, उनके जीवन की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है।
बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिनमें प्रमुख हैं शीघ्र ही शहर में स्वानों की नसबंदी अभियान प्रारंभ किया जाएगा ताकि उनकी संख्या को नियंत्रित कर अनियंत्रित प्रजनन रोका जा सके।
व्यापक स्तर पर टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जाएगा जिससे स्वानों को खतरनाक बीमारियों से सुरक्षा मिल सके और संक्रमण का खतरा कम हो।
रेबीज संक्रमित स्वानों के लिए शेल्टर होम स्थापित करने पर सहमति बनी, जिससे उन्हें सुरक्षित स्थान पर उपचार उपलब्ध कराया जा सके।
विशेष रूप से नसबंदी और टीकाकरण अभियान के लिए पशु चिकित्सालय में विशेषज्ञ डॉक्टरों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
महापौर संजय पांडे और आयुक्त प्रवीण वर्मा ने फाउंडेशन को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि नगर निगम पशु संरक्षण के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस पहल से न केवल शहरवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी बल्कि बेघर स्वानों के जीवन और स्वास्थ्य की रक्षा में भी यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर सिद्ध होगा।
बैठक में स्ट्रे सेफ़ फाउंडेशन के अध्यक्ष लुप्तेश जगत, श्रीमती वंदना सोलंकी, आकाश यादव और सौरभ अहलूवालिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने संयुक्त रूप से इस पहल को जनसहयोग के माध्यम से सफल बनाने का संकल्प लिया। मालूम हो कि यह प्रयास शहर में पशु संरक्षण और सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नई शुरुआत साबित होगा और मानव एवं पशु दोनों के लिए एक सुरक्षित और संवेदनशील वातावरण तैयार करेगा।