चंडीगढ़ के IPS अधिकारी पूरन कुमार के सुसाइड मामले में अभी तक कोई स्पष्टता सामने नहीं आई हैं. परिवार वाले लगातार डीजीपी शत्रुजीत कपूर को निलंबित करने की मांग कर रहे हैं. जिसके बाद डीजीपी कपूर को लंबी छुट्टी पर भेज दिया गया है. हरियाणा सरकार ने आदेश जारी कर जानकारी दी कि हरियाणा के सीनियर IPS अधिकारी ओपी सिंह को राज्य का कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया गया है.
दरअसल, IPS अधिकारी पूरन कुमार ने सुसाइड करने से पहले एक नोट लिखा था. इस नोट में उन्होंने डीजीपी शत्रुजीत कपूर समेत आठ लोगों पर उन्हें परेशान करने, छवि खराब करने और उनके साथ जातिगत भेदभाव करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद परिवार लगातार इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहा है.