2022 के अंत में OpenAI के ChatGPT के वायरल होने के बाद से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट्स ने लोगों के बीच बहुत ही कम समय में लोकप्रियता हासिल कर ली है. भले ही चैटजीपीटी अब भी सबसे पॉपुलर चैटबॉट बना हुआ है लेकिन पिछले कुछ समय में Google Gemini AI के कुछ शानदार मॉडल्स को लॉन्च किया गया है, जेमिनी को लेकर एक बात अच्छी है कि ये चैटबॉट कंपनी के पॉपुलर सर्विसेज जैसे जीमेल, कैलेंडर आदि में मौजूद है जिससे काम काफी आसान हो जाता है लेकिन एक बात जो डराने वाली है और वो ये है कि डिफॉल्ट रूप से गूगल अपकमिंग एआई मॉडल्स की ट्रेनिंग के लिए Gemini के साथ आपकी बातचीत का इस्तेमाल करता है.
गौर करने वाली बात यहां पर ये है कि Gemini जैसे लॉर्ज लैंग्वेज मॉडल रिजनिंग, लैंग्वेज और कॉन्टैक्स्ट में पैटर्न सीखने के लिए डेटासेट पर ट्रेन किया जाता है. एडवांस लार्ज लैंग्वेज मॉडल पैटर्न को पहचानने में सक्षम होते हैं और डेटासेट मॉडल को जरूरी पैटर्न सीखने में मदद कर सकते हैं. जेमिनी के साथ आपकी बातचीत पर ट्रेनिंग के जरिए लॉर्ज लैंग्वेज मॉडल समझते हैं कि यूजर सबसे ज्यादा क्या प्रश्न पूछते हैं और बेहतर कंटेंट के लिए एआई मॉडल को कैसे कस्माइज किया जा सकता है?