जगदलपुर, 26 अगस्त 2025 / भारी वर्षा और अचानक आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का मंगलवार को कलेक्टर श्री हरिस एस और पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा ने संयुक्त रूप से दौरा किया। अधिकारियों ने बाढ़ से प्रभावित गाँवों और क्षतिग्रस्त मार्गों का निरीक्षण किया तथा राहत और बचाव कार्यों की स्थिति की समीक्षा की।
कलेक्टर ने संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों को तत्काल आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाए और राहत शिविरों में भोजन, पानी और दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। वहीं पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा ने राहत कार्यों में जुटी टीमों को लगातार निगरानी रखने और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

लोहंडीगुड़ा में अचानक आई बाढ़ से मांदर गाँव के चीकला पारा और कोटवारपारा हिस्से डूब गए। लगभग 85 मकान जलमग्न हो गए। एसडीआरएफ टीम ने तुरंत मौके पर पहुँचकर नाव से 15 लोगों को बचाया। वहीं, छह लोगों को उनकी छतों से बचाने के लिए वायुसेना का हेलीकॉप्टर लगाया गया। सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक पानी का स्तर ऊँचा रहा, लेकिन अब पूरी तरह से उतर गया है। गाँव में राहत शिविर लगाए गए हैं और मांदर से किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। दरभा क्षेत्र में झीरम गाँव में पास भी पुल के ऊपर पानी की सूचना पर पुलिस और प्रशासन ने आवश्यक कार्यवाही की ।