आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के आचार्य श्री भिक्षु अस्पताल में तैनात डॉक्टर से मारपीट मामले में भाजपा विधायक हरीश खुराना के ऊपर एफआईआर दर्ज नहीं हुई है. अब इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर उन्होंने और बुराड़ी से विधायक संजीव झा ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने का समय मांगा है.
सौरभ भारद्वाज ने सवाल उठाया है कि हरीश खुराना के खिलाफ डॉक्टरों से कथित मारपीट के मामले में 40 डॉक्टर लिखित तौर पर शिकायत कर चुके हैं इसके बावजूद एफआईआर दर्ज़ नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि आप विधायक पुलिस कमिश्नर से इस मामले में मिलना चाहते हैं. गुरुवार से ही समय मांग रहे हैं, मगर पुलिस कमिश्नर से बात नहीं हो पाई है.