जगदलपुर से लक्ष्मी नारायण श्रीवास्तव की रिपोर्ट
जिला-बस्तर,जगदलपुर
दिनाॅंक- 26.08.2025
नशा के विरुद्ध बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
नशे के रूप में उपयोग होने वाले अवैध मादक पदार्थ गांजा मोटर सायकल में परिवहन करने वाले दो आरोपी को बस्तर पुलिस ने किया गिरफ्तार
बोधघाट थाना क्षेत्र का हैं मामला
दो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायलय में किया गया पेश
आरोपियों के कब्जे से 21.664 kg गांजा किमती 2,16,640 रु, एच एफ delux मोटर सायकल क्रमांक CG 17 KY 3241 को किया गया जप्त
नाम आरोपी :-1. पूनम कश्यप पिता जीवन कश्यप उम्र 24 वर्ष निवासी तारापुर बेलगांव पारा
2. रोहित भारती पिता सोमारु भारती उम्र 19 वर्ष निवासी तारापुर पुजारी पारा
पुलिस अधीक्षक, श्री शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में मोटर सायकल में अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि थाना बोधघाट में दिनांक 25.08.25 के करीबन 18:25 बजे जरिये मुखबिर सूचना मिला कि एच एफ डीलक्स मोटर सायकल क्रमांक CG 17 KY 3241 में दो व्यक्ति जिसमें पहला व्यक्ति लाल काला रंग का जैकेट तथा हल्का आशमानी रंग का लोवर पहना हैं, एवं दूसरा व्यक्ति नीला रंग का जैकेट तथा सिल्वर रंग का लोवर पहना हैं, अपने कब्जे में विमल पान मसाला के सफ़ेद लाल रंग वाले कपड़े के झोला में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने के लिए अडावाल बाई पास रोड से ग्राम करकापाल होते हुए बोधघाट चौक जगदलपुर की तरफ जा रहे हैं, की सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के दिशानिर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक श्री माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री सुमित कुमार डी धोत्रे के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में तत्काल कार्यवाही हेतु टीम तैयार किया गया, उक्त टीम के द्वारा करकापाल खास पारा में जाकर उक्त संदेही मोटर सायकल का इंतजार किये कुछ समय पश्चात् उक्त संदेही मोटर सायकल में दो व्यक्ति आते दिखे जिसे घेराबंदी कर पकड़ कर पूछताछ करने पर अपना अपना नाम (1)पूनम कश्यप पिता जीवन कश्यप उम्र 24 वर्ष (2) रोहित भारती पिता सोमारु भारती उम्र 19 वर्ष दोनों निवासी तारापुर का रहने वाला बताते हुए अपने एच एफ डिलक्स क्रमांक CG 17KY 3241में एक विमल पान मसाला के सफ़ेद लाल रंग के कपड़े के झोले में रखकर अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने के लिए परिवहन करना बताते हुए अपराध करना कबूल करने से आरोपियों के संयुक्त कब्जे से 21.664 kg मादक पदार्थ गांजा किमती 2,16,640/- रु तथा अपराध में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक CG 17 KY 3241 को जप्त करते हुए उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी-
निरीक्षक – लीलाधर राठौर
उ. नि. – ललित सिंह नाग, लोकेश्वर नाग
स उ नि – सतीश श्रीवास्तव
प्र.आर. – प्रकाश मनहर, सुनील मनहर, अहिलेश नाग, हरेंद्र मेडतिया
आरक्षक – होरी लाल आर्मो, कामदेव दर्रो,युवराज, थानेन्द्र सिन्हा, विजय तिर्की, अजित सरकार