जगदलपुर, 22 सितम्बर 2025: बस्तर दशहरा के भव्य आयोजन की तैयारियों के बीच, जगदलपुर में नगरगुड़ी का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्य का शुभारंभ प्रदेश के वनमंत्री श्री केदार कश्यप और विधायक श्री किरण देव ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर नगर पालिका निगम द्वारा तैयार की गई नगरगुड़ी के उद्घाटन समारोह में महापौर श्री संजय पांडे, नगर पालिका अध्यक्ष श्री खेमसिंह देवांगन सहित एमआईसी सदस्य, पार्षदगण और आयुक्त श्री प्रवीण कुमार वर्मा सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।