रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड में भारी बारिश के बाद पहाड़ से मलबा गिरने से तीन दुकानें ढह गईं. हादसे में 10 से 13 लोग लापता हो गए हैं. गौरीकुंड के सेक्टर अधिकारी ने बताया कि मलबे में कई लोग दब गए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
केदारनाथ यात्रा के लिए गौरीकुंड एक महत्वपूर्ण पड़ाव है. हर साल लाखों श्रद्धालु यहां से केदारनाथ धाम जाते हैं. भारी बारिश से हुए इस हादसे से यात्रा पर असर पड़ सकता है.
यह भी पढ़े – डोईवाला के लच्छीवाला मे उत्तराखंड परिवहन निगम utc की बस में अचानक लगी आग
सरकार ने हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. लापता लोगों की तलाश जारी है.
इस हादसे में मारे गए और घायल हुए लोगों के परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं. हम उम्मीद करते हैं कि लापता लोगों को जल्द ही सकुशल बरामद किया जा सके.