बिहार में विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले का यह आखिरी सत्र है. सत्र में चुनाव आयोग के SIR समेत कई मुद्दों को लेकर जमकर हंगामा भी देखने को मिला है. आज के सत्र में सबसे ज्यादा चर्चा में अगर कोई रहा तो वो तेज प्रताप यादव रहे. पूरा विपक्ष एसआईआर के विरोध में आज काले कपड़े में विधानसभा पहुंचा था, लेकिन लालू के बड़े लाल ने उस समय सबको हैरान कर दिया जब वो सफेद कुर्ते में शामिल हुए.
विपक्ष के साथ अपने पिता की पार्टी से अलग रुख अख्तियार करने वाले तेज प्रताप के कपड़े को लेकर अब सियासत शुरू हो गई है. सदन में मौजूद विरोधी नेता यह देख हक्का बक्का रह गए कि एक तरह उनके भाई और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव काले कपड़े में थे जबकि उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव शांति का देवदूत बन सफेद कपड़े में बैठे नजर आए. विरोधियों के लिए तेज प्रताप का अंदाज एक झटका था तो वहीं सत्ता पक्ष के लोग चुटकी लेते हुए भी नजर आए. तेज प्रताप ने कहा कि सब लोग विरोध कर रहे हैं और जो मांग है उसे पूरा करना चाहिए.