Jaipur Mumbai Express Shootout: जयपुर से मुंबई की ओर आ रही 12956 जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में सोमवार सुबह गोलीबारी से हड़कंप मच गया है। इस घटना में रेलवे पुलिस बल (RPF) के सहायक पुलिस निरीक्षक (ASI) टीकाराम मीणा और तीन यात्रियों की मौत हो गई। चलती ट्रेन में इस दिल दहलाने वाली घटना को अंजाम देने के आरोप में आरपीएफ कांस्टेबल चेतन कुमार (Chetan Kumar) को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना 3-एसी के बी-5 कोच में हुई।
यह भी पढ़े – सीवर ट्रीटमेंट प्लांट व सीवर पंपिंग स्टेशनों की जीएसआई निगरानी करेगा पेयजल निगम, हुए ये आदेश
पश्चिम रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि सोमवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे पालघर स्टेशन पार करने के बाद आरपीएफ कांस्टेबल ने चलती जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर गोलीबारी की। इसमें एक आरपीएफ ASI और तीन अन्य यात्रियों की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी पुलिसकर्मी दहिसर स्टेशन के पास ट्रेन से बाहर कूद गया। हालांकि आरोपी कांस्टेबल को हथियार समेत कुछ ही देर में गिरफ्तार कर लिया गया।