भ्रष्टाचार के मामलों में अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा करने के बाद मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए गए राजेंद्र गुढ़ा ने बुधवार को चर्चित लाल डायरी के 3 पेज सार्वजनिक किए। गुढा ने कहा कि राजस्थान क्रिकेट संघ के चुनाव में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है वोटों को खरीदा गया है जिसका जिक्र लाल डायरी के इन पेजों में है।
राजेंद्र गुढ़ा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि लाल डायरी के 3 पेजों में आरसीए चुनाव की जिक्र है जिसमें भवानी सामोता, मुख्यमंत्री के ओएसडी सोभाग के बीच चुनाव में लोगों को पैसे देने की बात कही गई है। इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स से जुड़े एक अन्य का भी जिक्र हैै। गुढ़ा ने कहा कि लाल डायरी के कुछ पन्ने मीसिंग हैं लेकिन मेरे पास जो पेज है मैं उन्हें जारी करता रहूंगा।
यह भी पढ़े – Eye Flu: पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करने वालों को आई फ्लू का खतरा ज्यादा, ऐसे करें बचाव
मुझे जेल भेजना चाहती है सरकार
राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि गहलोत सरकार मुझे जेल भेजना चाहती है, मेरे खिलाफ आए दिन मुकदमे दर्ज हो रहे हैं। मुझे प्रदेश प्रभारी रंधावा भी बार-बार माफी मांगने की धमकी दे रहे हैं, मैं गहलोत सरकार को बताना चाहता हूं कि अगर मुझे जेल डाला गया तो इसका खमियाजा भुगतना पड़ेगा। मैं जेल गया तो मेरी जगह कोई और आकर लाल डायरी के पेजों की जानकारी देगा।