पुणे को देंगे विकास परियोजनाओं की सौगात
पीएम मोदी आज अपने पुणे दौरे के दौरान शहर में चल रहे विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। मोदी पुणे मेट्रो के पहले चरण के दो गलियारों के पूर्ण हो चुके खंडों पर सेवाओं के उद्घाटन पर मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। ये खंड फुगेवाड़ी स्टेशन से सिविल कोर्ट स्टेशन और गरवारे कॉलेज स्टेशन से रूबी हॉल क्लीनिक स्टेशन तक है। प्रधानमंत्री ने 2016 में इस परियोजना की आधारशिला भी रखी थी।
यह भी पढ़े –
I pay homage to Lokmanya Tilak on his Punya Tithi. I will be in Pune today, where I will accept the Lokmanya Tilak National Award. I am indeed humbled that I have been conferred this award which is closely associated with the work of such a great personality of our history.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 1, 2023
PM के सम्मान समारोह में आमने-सामने होंगे चाचा-भतीजा
इस कार्यक्रम में राज्यपाल रमेश बैस सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी CM देवेन्द्र फडणवीस, डिप्टी CM अजित पवार और कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे मौजूद रहेंगे। चाचा से बगावत के बाद भतिजे अजित पवार किसी सार्वजनिक मंच पर पहली बार एक साथ होंगे। इसके के साथ ही यह पहली बार होगा जब NCP में टूट के बाद शरद पवार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एक साथ मंच पर होंगे। शरद पवार के इस कार्यक्रम में शामिल होने की खबर से महाविकास अघाड़ी के नेता नाराज बताए जा रहे हैं।
PM मोदी से पहले इन लोगों को मिल चुका हैं ये सम्मान
बता दें यह पुरस्कार हर साल एक अगस्त को लोकमान्य तिलक की पुण्यतिथि पर दिया जाता है। प्रधानमंत्री मोदी से पहले यह पुरस्कार पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा और प्रणब मुखर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, इंदिरा गांधी और मनमोहन सिंह के अलावा मशहूर व्यवसायी एन आर नारायणमूर्ति तथा ‘मेट्रो मैन’ ई श्रीधरन जैसे 40 दिग्गज इस सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं।