लखनपुर: कठुआ जिले के लखनपुर क्षेत्र में आज सुबह एक बड़ा रेल हादसा उस समय टल गया, जब लखनपुर के पाटी क्षेत्र के पास रेलवे ट्रैक पर मलबा आ गिरा और जम्मू की ओर जा रही मालगाड़ी पटरी से उतर गई। यह हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। सूत्रों के अनुसार, बारिश के चलते पहाड़ियों से आया भारी मलबा रेलवे ट्रैक पर जमा हो गया था। उसी दौरान जम्मू की ओर जा रही मालगाड़ी मलबे से टकरा गई, जिससे इंजन सहित कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए।
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे विभाग के इंजीनियर और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचीं और ट्रैक को ठीक करने का कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया। फिलहाल जम्मू-पठानकोट रेल मार्ग पर एकतरफा यातायात जारी है। पठानकोट की ओर से ट्रेनों की आवाजाही हो रही है, लेकिन जम्मू से सुबह से कोई भी ट्रेन रवाना नहीं हो सकी है।
रेलवे विभाग ने अनुमान जताया है कि दोपहर से पहले तक बाधित ट्रैक को बहाल कर दिया जाएगा, जिससे रेल यातायात फिर से सामान्य हो सकेगा।