Haryana Nuh Violence Update : हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद के जुलूस को रोकने की कोशिश करने पर भड़की हिंसा गुरुग्राम, पलवल, दिल्ली, राजस्थान सहित यूपी तक फैल गई है। नूंह में कर्फ्यू जारी है। उपद्रव को देखते हुए जिला उपायुक्त प्रशांत पंवार ने धारा 144 लागू कर दी। आज भी इंटरनेट सेवा बंद है। इस बीच नूंह पुलिस ने हिंसा में शामिल अराजक तत्वों के खिलाफ एक्शन शुरू कर दिया है। नूंह में हिंसा के मामले में अब तक 41 एफआईआर दर्ज की गई हैं। इस मामले में 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। करीब 150 लोगों से पूछताछ की गई है। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए भारी मात्रा में पुलिस फोर्स और केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है।
41 FIR और 116 अरेस्ट, 150 लोगों से पूछताछ
नूंह के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने बताया कि अब तक 41 एफआईआर रजिस्टर्ड हुई हैं। नूंह हिंसा मामले में 116 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इतना ही नहीं करीब 150 लोगों से पूछताछ की गई है। प्रभावित इलकों में अभी कर्फ्यू लगा हुआ है। इसके साथ ही इंटरनेट पर भी रोक लगा दी गई थी।
यह भी पढ़े – CM Yogi का ज्ञानवापी पर बड़ा बयान, कहा – ‘मस्जिद में त्रिशूल क्या कर रहा, हमने तो नहीं रखा है ना’
8 जिलों में 144 लगा, अब तक 6 की मौत
नूंह में हुई हिंसा में दो होमगार्ड समेत 6 लोगों की जान जा चुकी है। हिंसक झड़प में 50 से ज्यादा पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और दूसरे लोग घायल हुए हैं। नूंह जिले में 2 अगस्त तक कर्फ्यू लगाया गया है। तनाव के चलते रेवाड़ी, गुरुग्राम और सोनीपत समेत 8 जिलों में धारा 144 लगा दी गई है। नूंह में 10वीं और 12वीं की 2 अगस्त को होने वाली परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई है।