Jaipur Mumbai Express : मुंबई में चलती ट्रेन मे लाशें बिछाने के बाद आरपीएफ कांस्टेबल चेतन जयपुर मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन की बी-5 बोगी में ऐसे टहल रहा था मानों कुछ हुआ ही नहीं। सवारियों से ठसाठस भरी इस बोगी में सब जाग चुके थे। किसी को लगा ट्रेन टकरा गई और पलट गई। किसी को लगा कि ट्रेन में आतंकी हमला हुआ है, कोई यह सपने में भी नहीं सोच सकता था कि इसी तरह की घटना ट्रेन में हो सकती है।
सवारियों से जब पुलिस वालों ने बातचीत की तो उनकी चेहरे पर दहशत साफ दिख रही थी। इस घटना में राजस्थान के सवाई माधोपुर के रहने वाले एएसआइ टीकाराम मीणा समेत चार की हत्या कर दी गई है। इनमें तीन पेसेंजर हैं, उनके बारे में पड़ताल की जा रही है। इस बीच रेलवे ने मृत यात्रियों के परिवार को अनुग्रह राशि देने की बात की है। सभी लोग पैंट्रीकार्ट में सवार थे और फायरिंग के बाद बी-5 बोगी में आ गए थे।
यह भी पढ़े – प्रथम श्वास फाउंडेशन, दून सिटीजन काउंसिल व पृथ्वी नाथ महादेव मन्दिर सेवा दल ने लगाये 100 पेड़
गोलीबारी की यह घटना वापी से बोरीवलीमीरा रोड स्टेशन के बीच हुई। मीरा रोड बोरीवली के बीच जीआरपी मुम्बई के जवानों ने कॉन्स्टेबल को हिरासत में ले लिया है। घटना जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12956 के कोच नंबर बी 5 में हुई है। यह घटना आज सुबह 5.23 बजे घटी। आरपीएफ का जवान और एएसआई टीकाराम मीणा दोनों ट्रेन में सफर कर रहे थे। इसी दौरान दोनो के बीच विवाद हो गया। इस विवाद के बाद कांस्टेबल चेतन ने एएसआई पर अचानक गोली चला दी।