प्रथम श्वास फाउंडेशन, दून सिटीजन काउंसिल और पृथ्वी नाथ महादेव मंदिर सेवा दल ने हरेला के शुभ अवसर पर देहरादून के फारेस्ट हिल्स में 100 पेड़ लगाए. कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. एस. फारूख, श्री डी. एस. मान, डॉ. बख्शी, ब्रिग. के. जी. बहल, सुनील अग्रवाल, जस्सल जी, रविंद्र आनंद जी, सोनिया आनंद जी, श्री दुग्गल, अनामिका जिंदल और श्रीमति तृप्ति जुयाल सेमवाल ने पौधे लगाकर किया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी संस्थाओं के सदस्यों का दिल से सहयोग रहा. कार्यक्रम में इन्दू, भक्ती, सुमन पाडेय, सुमन जैन, बबीता, निमिषा, अरूणा, ऊषा, कुमकुम, तरूणा, पुष्पा, रीता, रीना, गीतिका, अमित, गणेश, रवींद्र, सुधीर, बिष्ट, सस्कृति, महेंद्र, सतीश, संजय और शशि ने वृक्षारोपण कर आयोजन को सफल बनाया. सभी का हृदय की गहराईयों से साधुवाद. समाज के प्रति आपकी सेवा भावना और जज्बे को सलाम.
UPES के छात्रों ने भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. अमूल्य वर्मा, रिपुंजय, आयुषी, अश्विन, आर्यन सिंह, अर्चिता, अनुयाय, अनुज, अमन, आर्यन, भावेश, अतिशय और दिवांश ने वृक्षारोपण किया.
यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है. वृक्ष हमें ऑक्सीजन देते हैं, प्रदूषण को कम करते हैं और हमारी जलवायु को नियंत्रित करते हैं. वे हमें छाया भी देते हैं और हमारी भूमि को बंजर होने से बचाते हैं.
हम सभी को वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए. एक पेड़ लगाने से आप पर्यावरण को बचाने में मदद कर सकते हैं.