राजनीति एक ऐसी विधा है जिसे लोग जिंदगी की आखिरी सांस तक नहीं छोड़ना चाहते हैं. आमतौर पर लोग 60 और 70 के पड़ाव को पार करने के बाद रिटायरमेंट की जिंदगी जीने लग जाते हैं. लेकिन राजनीतिक जगत में 90 के बाद भी एक्टिव पॉलिटिक्स की संभावना बनी रहती है. कैमरून के राष्ट्रपति 92 साल की उम्र में भी अपनी सियासत को विराम नहीं देना चाहते और इस बुजुर्ग नेता ने ऐलान कर दिया कि वह अपने आठवें कार्यकाल के लिए फिट हैं और चुनावी किस्मत आजमाएंगे.
कैमरून के राष्ट्रपति पॉल बिया ने आज सोमवार को ऐलान किया कि वह अक्टूबर में होने वाले चुनावों में अपना आठवां कार्यकाल पूरा करेंगे. उनकी ओर से यह ऐलान कई महीनों से चल रही अटकलों के बाद किया गया है कि बुजुर्ग नेता अब चुनाव नहीं लड़ेंगे, जिससे चुनावी मुकाबले का माहौल बन गया है.