तमिलनाडु की चेन्नई पुलिस ने राजस्थान के एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है, जो पिछले 20 सालों से चोरी कर रहा था. उसने इन 20 सालों में 100 ज्यादा कारें चुराईं और उन्हें बेचकर एक आलीशान जिंदगी जी. वह अलग-अलग राज्यों से कारों की चोरी की घटना को अंजाम देता था. उसने तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी जैसे कई राज्यों से लग्जरी कार चुराईं. कार चुराने के बाद वह इन्हें राजस्थान और नेपाल में बेचता था.
उसका पर्दाफाश हाल ही में तमिलनाडु के चेन्नई के अन्ना नगर में हुई चोरी से हुआ. पुलिस को कार चोर के पुडुचेरी में छिपे होने की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची. पुलिस ने वहां छिपे कार चोर सतेंद्र शेखावत को पकड़ लिया और पूछताछ के लिए चेन्नई ले गई. इसके बाद पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया और जेल भेज दिया. अब वह जेल में बंद हैं.