सुप्रीम कोर्ट ने यमन में फांसी की सजा पाने वाली भारतीय मूल की नर्स निमिषा प्रिया पर आज शुक्रवार को सुनवाई की. अदालत ने मामले मेंदायर नई याचिका पर याचिकाकर्ता से सरकार के समक्ष प्रस्तुतिकरण देने को कहा है. सर्वोच्च न्यायालय ने उस याचिकाकर्ता संगठन को भारत सरकार से संपर्क करने की अनुमति दे दी है जिसने निमिषा प्रिया को बचाने के लिए भारत सरकार के हस्तक्षेप की मांग की थी. आज की सुनवाई के दौरान, सेव निमिषा प्रिया इंटरनेशनल एक्शन काउंसिल के वकील ने मृतक पीड़ितों के परिवार से बातचीत करने के लिए यमन जाने की अनुमति मांगी.
बता दें किसुप्रीम कोर्ट ने आज सेव निमिषा प्रिया इंटरनेशनल एक्शन काउंसिल द्वारा दायर मामले पर सुनवाई किया. यमन में मौत की सजा का सामना कर रही मलयाली नर्स निमिषा प्रिया को क्षमादान दिलाने और पीड़ित परिवार से बातचीत के लिए एक राजनयिक मध्यस्थता टीम नियुक्त करने का अनुरोध किया गया है. सेव निमिषा प्रिया इंटरनेशनल एक्शन काउंसिल के कोर कमेटी के मेंबर दिनेश नायर ने अपील की कि हम सभी को निमिषा प्रिया की नन्ही सी बेटी और बुजुर्ग मां के मुश्किल हालात को ध्यान में रखते हुए उनकी जान बचाने के इस मानवीय कोशिश में एकजुट होकर भाग लेना चाहिए.