जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित प्रसिद्ध वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर एक बड़ा हादसा हो गया. कटरा से माता वैष्णो देवी भवन की ओर जाने वाले रास्ते में बाणगंगा के पास अचानक भूस्खलन हो गया. इस हादसे में चार श्रद्धालु घायल हो गए हैं. सूचना मिलते ही प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पैदल मार्ग से गुजर रहे थे. अचानक भारी पत्थर और मलबा गिरने से अफरा-तफरी मच गई. चार श्रद्धालु मलबे की चपेट में आ गए.