बिहार के वैशाली जिले में बुधवार को गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से दर्दनाक हादसा हो गया. गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से एक नवविवाहिता की मौत हो गई. घटना वैशाली जिले के पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के मरूई पंचायत की है. घटना के बाद अफरा तफरी मच गई. मृतक नवविवाहिता की पहचान जयकिशन मंडल की इकलौती बेटी 22 साल की मौसम कुमारी के रूप में हुई है.
मौसम कुमारी अपनी चार साल की बच्ची के लिए दूध गर्म कर रही थी. उसी दौरान गैस पाइप से गैस लीक कर गई, जिसके बाद गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. धमाके के बाद आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग में जलकर मौसम की दर्दनाक मौत हो गई. आग लगने से घर का सभी सामान जल गया. इतना ही नहीं आग ने करीब 15 से 20 घरों को अपनी चपेट में लिया.