सीधी: मध्य प्रदेश के सीधी जिले के चुरहट विधानसभा की यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर लीला साहू की अपील के बाद सड़क का निर्माण कार्य शुरु हो चुका है। लीला साहू ने अपने फेसबुक id में वीडियो साझा कर जानकारी दी। गर्भवती लीला साहू ने बताया कि खड्डी से बगैहा टोला मार्ग की 10 किलोमीटर की सड़क पर कार्य शुरु हो चुका है। सड़क पर जेसीबी और रोलर के माध्यम से टेम्परेली वाहन चलने लायक कार्य कराया जा रहा है। बता दें कि गर्भवती लीला साहू ने सड़क को लेकर प्रधानमंत्री से लेकर सभी नेताओं से गुहार लगाई थी।
उन्होंने सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को संबोधन करते हुए कहा था कि वे हाईवे तो खूब बनवा रहे हैं, लेकिन 10 किलोमीटर की सड़क नहीं बनवा पा रहे हैं। गौरतलब है कि लीला साहू सोशल मीडिया के ज़रिए सड़क निर्माण को लेकर कई बार सरकार का ध्यान खींच चुकी हैं। नितिन गडकरी से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग कर चुकी हैं। उनका एक वीडियो तो जमकर वायरल हुआ था लेकिन सड़क की हालत जस की तस बनी हुई थी। फिलहाल लीला की डिलीवरी से पहले सड़क का काम शुरु होना किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है।