मंदसौर। नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम हिंगोरिया बड़ा में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष श्यामलाल धाकड़ की हत्या के मामले में की जांच की कहानी इतनी उलझ गई हैं कि सभी पुलिस अधिकारी अब कौन सा सिरा पकड़े समझ ही नहीं आ रहा है। अभी तक ऐसा कोई सुराग नहीं मिला है जिससे हत्या का उद्देश्य समय में आ जाए।
शक के घेरे में कुछ नजदीकी भी हैं, पर जब तक कुछ सबूत नहीं मिले, तब तक पुलिस के हाथ खाली ही है। अभी तक पुलिस ने रील वाली महिला, खेत के हाली, दोस्तों, रिश्तेदारों, पिता, पत्नी सहित अन्य लोगों से पूछताछ की है, पर कोई भी क्लू ऐसा नहीं मिला है जो यह कह सके कि हत्या इस कारण से हुई है।