बिहार के भोजपुर में कांग्रेस की बैठक के दौरान दो गुटों के बीच जबरदस्त हंगामा हुआ. इस दौरान जमकर हाथापाई हुई, जिसमें कई लोगों को गंभीर चोटें आईं. इस घटना में कुछ लोगों के सिर भी फूट गए. इस हंगामे का वीडियो भी सामने आया है जिसमें कांग्रेस नेता मारपीट करते नजर आ रहे हैं.
दरअसल भोजपुर जिला कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें हंगामा शुरू हो गया और देखते ही देखते कार्यकर्ताओं के दो गुट आपस में भिड़ गए. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर बहस बाजी हुई और धक्का-मुक्की शुरू हो गई. इसके बाद बात हाथापाई तक पहुंच गई जिससे माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया.