बिहार में विधानसभा चुनाव में अभी वक्त है. चुनाव की तारीखों का ऐलान भी अभी नहीं हुआ है. लेकिन सीटों और टिकटों को लेकर अभी से सियासत जोर पकड़ चुकी है. राज्य की सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सत्ता में वापसी की कोशिशों में लगी है. लेकिन इस बीच पार्टी से निष्कासित किए जा चुके तेज प्रताप यादव ने महुआ विधानसभा सीट से टिकट के लिए अपना दावा ठोक दिया है. उनका कहना है कि अगर यहां से उन्हें टिकट नहीं दिया गया तो आरजेडी को हार का सामना करना पड़ेगा.
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक इंटरव्यू में महुआ सीट पर अपनी दावेदारी पेश करते हुए कहा, “अगर मुझे टिकट नहीं दिया गया तो RJD महुआ सीट से हार जाएगी.” उन्होंने आगे कहा, “मैं महुआ से ही विधानसभा का चुनाव लड़ूंगा.”