राजस्थान के जयपुर ग्रामीण में बस्सी क्षेत्र के जामडोली थाना इलाके में एक युवक की हत्या से सनसनी फैल गई है. युवक की हत्या रविवार रात करीब 9:30 बजे की गई. पालड़ी मीणा की कच्ची बस्ती में रात को तीन बाइकों पर आठ हमलावर आए और युवक को चाकू से बेरहमी से मार डाला. हमलावरों ने युवक पर 14 बार चाकू से वार किए. फिर हत्या के कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर वीडियो भी डाला गया.
मृतक की पहचान विपिन नायक उर्फ विक्की (22) निवासी पालड़ी मीणा, कच्ची बस्ती के रूप में हुई है. आरोपी अनस खान उर्फ शूटर अपने साथियों के साथ इस वारदात को अंजाम देने पहुंचा था. अनस खान पालड़ी मीणा का ही रहने वाला है, लेकिन वर्तमान में वो भट्टा बस्ती में रहता है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विपिन रात को घर के पास खड़ा था, तभी अनस ने उसे नाम लेकर बुलाया और अंधेरी गली की ओर ले गया.