Today – July 21, 2025 11:06 am
Facebook X-twitter Instagram Youtube
  • होम
  • राज्य
    • उत्तर प्रदेश
    • उत्तराखंड
      • उत्तरकाशी
      • अल्मोड़ा
      • ऊधमसिंह नगर
      • चमोली
      • चम्पावत
      • टिहरी गढ़वाल
      • देहरादून
      • नैनीताल
      • पिथौरागढ़
      • पौड़ी गढ़वाल
      • बागेश्वर
      • रूद्रप्रयाग
    • दिल्ली/NCR
    • छत्तीसगढ़
    • पंजाब
    • हरियाणा
    • मध्य प्रदेश
  • देश
  • विदेश
  • अपराध
  • मनोरंजन
  • धर्म -ज्ञान
  • खेल
  • स्वास्थ्य
  • होम
  • राज्य
    • उत्तर प्रदेश
    • उत्तराखंड
      • उत्तरकाशी
      • अल्मोड़ा
      • ऊधमसिंह नगर
      • चमोली
      • चम्पावत
      • टिहरी गढ़वाल
      • देहरादून
      • नैनीताल
      • पिथौरागढ़
      • पौड़ी गढ़वाल
      • बागेश्वर
      • रूद्रप्रयाग
    • दिल्ली/NCR
    • छत्तीसगढ़
    • पंजाब
    • हरियाणा
    • मध्य प्रदेश
  • देश
  • विदेश
  • अपराध
  • मनोरंजन
  • धर्म -ज्ञान
  • खेल
  • स्वास्थ्य
Ad Space Available by aonenewstv
Home गुजरात

बदनाम बोइंग की जानलेवा उड़ान, 59 सेकेंड में सब खत्म…अहमदाबाद प्लेन क्रैश के 33 बड़े सवालों के जवाब

News room by News room
June 13, 2025
in गुजरात
0
बदनाम बोइंग की जानलेवा उड़ान, 59 सेकेंड में सब खत्म…अहमदाबाद प्लेन क्रैश के 33 बड़े सवालों के जवाब
Share Now

अहमदाबाद में गुरुवार को बड़ी दुर्घटना घटी. एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान (AI-171) हादसे का शिकार हो गया. यह विमान अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भर रहा था. टेक ऑफ के 59 सेकेंड बाद यह विमान मेघानीनगर में क्रैश कर गया. इस विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर शामिल थे. विमान में सवार 230 यात्रियों में से 169 भारतीय थे. इनमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपानी भी थे, जिनकी हादसे में मौत हो गई. बाकी यात्री अन्य देशों से थे.

Ad Space Available by aonenewstv

जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद से लंदन जाने वाला यह विमान क्रैश होकर बीजे मेडिकल कॉलेज पर जा गिरा. इसके बाद विमान में आग लग गई. एयर इंडिया का यह विमान दोपहर 1.38 बजे उड़ान भरी थी और इसके दो मिनट बाद यानी दोपहर 1.40 बजे यह क्रैश हो गई. अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर ने टीवी9 से बातचीत में बताया कि ऐसा लगता है कि कोई जिंदा नहीं बचा. मगर कुछ देर बाद पता चला कि विमान में सवार एक शख्स जिंदा बच गया है. वह सीट नंबर- 11A पर बैठा था. उसका इलाज चल रहा है.

इस घटना पीएम मोदी समेत दुनिया के कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने दुख जताया है. पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. अहमदाबाद पुलिस के मुताबिक, विमान हादसे में 265 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है. उनके शव सिविल अस्पताल लाए गए. इस हादसे में तीन मेडिकल स्टूडेंट (MBBS) की भी मौत हुई जबकि कई छात्र घायल बताए जा रहे हैं, जिनका सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है. फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन ने कहा है कि विमान हादसे में 50-60 एमबीबीएस छात्र घायल हैं. चार से पांच छात्र लापता हैं. ऐसे में हम इस विमान हादसे से जुड़े हर वो सवाल बताने जा रहे हैं, जो आप जानना चाहते हैं.

अहमदाबाद प्लेन क्रैश के 33 बड़े सवालों के जवाब

1. कहां से कहां जा रहा था विमान

एअर इंडिया का यह विमान विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था.

2. एटीसी से संपर्क कैसे टूटा?

उड़ान भरने के बाद पायलट ने एटीसी को मेडे (MayDaY) कॉल दिया. इसके बाद जब एटीसी की तरफ से कॉल की गई तो उस पर फ्लाइट की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई. इसके तुरंत बाद विमान क्रैश कर गया.

3. किस हॉस्टल पर गिरा विमान?

अहमदाबाद से लंदन जाने वाला एअर इंडिया का विमान बीजे मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स हॉस्टल पर गिरा.

4. कितने छात्रों की मौत?

अहमदाबा विमान हादसे में तीन मेडिकल स्टूडेंट (MBBS) की मौत हो गई.

5. विमान में कितने यात्री सवार थे?

लंदन जाने वाले इस विमान में 230 यात्री सवार थे.

6. कितने पुरुष, कितनी महिला, कितने बच्चे?

विमान में 100 से ज्यादा पुरुष, 89 महिलाएं और 13 बच्चे सवार थे.

7. किस देश के कितने यात्री थे?

  • ब्रिटिश- 53
  • पुर्तगाल-7
  • कनाडा-1
  • भारत- 169

8. कितने लोगों की डेथ हुई अभी तक?

विमान में कुल 242 लोग सवार थे. वैसे तो एक को छोड़कर सभी के मारे जाने की आशंका है लेकिन खबर लिखे जाने तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

9. घायलों को किस हॉस्पिटल में ले जाया गया?

घायलों को अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में ले जाया गया.

10. पायलट कौन था?

पायलट का नाम कैप्टन सुमीत सभरवाल था. सभरवाल को 8200 घंटे फ्लाइट उड़ाने का अनुभव था.

11. को-पायलट कौन था?

को-पायलट का नाम क्लाइव कुंदर था. कुंदर को 1100 घंटे फ्लाइट उड़ाने का अनुभव था.

12. क्रू में कितने लोग थे?

क्रू में 12 लोग शामिल थे.

13. विमान हादसे में मारे गए लोगों कितना मुआवजा मिलता है?

अगर मुआवजे की बात करें तो डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट दोनों के लिए अलग-अलग नियम हैं. अगर कोई डोमेस्टिक फ्लाइट क्रैश होती है, तो एयरलाइन कंपनी को पीड़ित के परिवार को 20 लाख रुपये तक का मुआवजा देना होता है. वहीं, इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए पैसेंजर चार्टर के मुताबिक, डेढ़ करोड़ से ज्यादा का मुआवजा देना होता है.

14. घायलों को कितना दिया जाता है?

घायलों के लिए एयरलाइन कंपनी अपने हिसाब से तय करती है.

15. अब तक टेक ऑफ करते कितने विमान हादसे हुए हैं?

एविएशन सेफ्टी नेटवर्क के मुताबिक, 2017 से 2023 के बीच विश्व भर में कुल 813 विमान हादसे हुए, जिनमें से लगभग 14 फीसदी हादसे टेकऑफ के दौरान हुए हैं. इसका मतलब करीब 113 हादसे टेकऑफ के समय हुए हैं. इसमें भारत के भी कुछ बड़े हादसे शामिल हैं, जो टेकऑफ के समय हुए. इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन के मुताबिक, टेकऑफ के दौरान हादसे अक्सर तकनीकी खराबी (जैसे इंजन फेल, बर्ड स्ट्राइक या हाइड्रोलिक सिस्टम की गड़बड़ी), पायलट की गलती, रनवे पर फिसलन या गलत लोडिंग बैलेंस के कारण होते हैं.

16. अब तक बड़े विमान हादसे कौन-कौन से हैं?

भारत में हुए बड़े हादसे

  • 1996: चरखी दादरी प्लेन हादसा, 349 लोगों की मौत
  • 1978: एअर इंडिया प्लेन हादसा, 213 लोगों की मौत
  • 1973: नई दिल्ली विमान हादसा, 48 लोगों की मौत
  • 1985: एयर इंडिया फ्लाइट हादसा, 329 लोगों की मौत
  • 1993: औरंगाबाद एयरपोर्ट पर हादसा, 55 लोगों की मौत
  • 2010 : मंगलुरु विमान हादसा, 158 लोगों की मौत
  • 2020: एअर इंडिया एक्सप्रेस प्लेन हादसा, 21 की मौत
  • 2020: कोझिकोड विमान हादसा, 17 से ज्यादा मौत

17. कौन सा विमान था, नंबर

एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान, विमान का नंबर- AI 171

18. कौन बनाता है ये विमान?

अहमदाबाद में क्रैश हुआ बोइंग का ड्रीमलाइनर विमान एक मॉडर्न एयरक्राफ्ट है, जिसे दिसंबर 2013 में बोइंग कॉमर्शियल एयरप्लेन्स ने बनाया था. इसे लंबी दूरी की उड़ानों के लिए डिजाइन किया गया है. भारत में एयर इंडिया इसका इस्तेमाल करती है.

19. इस विमान की विशेषता क्या मानी जाती है?

बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान की विशेषता यह है कि यह एक मिड-साइज, ट्विन-इंजन, वाइड-बॉडी जेट विमान है. बोइंग का ये विमान एक बार में 14,000 किलोमीटर तक उड़ सकता है. यह 200-250 यात्रियों को ले जा सकता है.

20. कितने रुपये में आता है ऐसा विमान?

बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 की कीमत की बात करें तो ये प्लेन 243.6 मिलियन डॉलर में आता है जो कि भारतीय करेंसी में 2100 करोड़ रुपए होते हैं.

21. बुकिंग के कितने साल बाद डिलिवरी होती है?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बोइंग विमान की डिलिवरी बुकिंग के 5 से 10 साल बाद होती है.

22. बोइंग को एयर इंडिया ने कितने विमान का ऑर्डर दिया है?

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, टाटा ग्रुप की कंपनी एयर इंडिया ने बोइंग को 200 नए विमानों का ऑर्डर दिया है.

23. बोइंग कंपनी के विमान से अब तक कितने हादसे हुए हैं?

अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, बोइंग के 108 साल के इतिहास में 6000 से ज्यादा विमान हादसे हुए हैं, जिनमें 9000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

24. उड़ान के कितने मिनट बाद यह विमान क्रैश कर गया?

उड़ान भरने के करीब 2 मिनट के बाद यह विमान क्रैश कर गया?

25. क्या खराबी पाई अभी तक?

विशेषज्ञों के मुताबिक, अहमदाबाद से लंदन जा रहे एअर इंडिया के विमान के हादसे का शिकार होने का संभावित कारण दोनों इंजनों का फेल होना या उड़ान भरने के तुरंत बाद पक्षी का टकरा जाना हो सकता है.

26. विमान हादसे की जांच कौन करेगा?

अहमदाबाद विमान हादसे की जांच भी विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो यानी AAIB करेगा. बोइंग भी इसमें सहयोग करेगी.

27. ब्लैकबॉक्स मिला?

हादसे के बाद एयर इंडिया विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है. इसके मदद से हादसे के वास्तकिव कारणों का पता लगेगा.

29. कौन करता है जांच?

ब्लैक बॉक्स की जांच आमतौर पर एक स्वतंत्र और आधिकारिक जांच एजेंसी करती है.

30. क्या हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए?

  • ब्रिटिश नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर- 020 7008 5000
  • अहमदाबाद पुलिस हेल्पलाइन नंबर- 7925620359
  • एअर इंडिया हेल्पलाइन नंबर- 1800 5691 444
  • नागरिक उड्डयन मंत्रालय हेल्पलाइन नंबर- 011- 24610843
  • गुजरात सरकार का हेल्पलाइन नंबर- 079-232 51 900

31. डेडबॉडी परिजनों को कैसे मिलेगा?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि DNA टेस्ट के बाद शवों को परिजनों को सौंपा जाएगा.

32. शवों की पहचान कैसे होगी?

शवों की पहचान DNA सैंपल के जरिए होगी.

33. कोई जिंदा भी बचा क्या?

अभी तक एक शख्स के जिंदा बचने की खबर है. अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने कहा कि पुलिस को सीट नंबर 11A का यात्री जिंदा मिला है. जीवित बचे यात्री का इलाज जारी है. इस यात्री का नाम विश्वास कुमार रमेश है.


Share Now
Ad Space Available Reach 2M+ readers / month
Book Now
Previous Post

राजा रघुवंशी केस में अब 3 नए किरदारों की एंट्री, भाई बोला- बदल जाएगी पूरी कहानी… बहू सोनम पर कही ये बात

Next Post

बोइंग ने दिए न भूल पाने वाले जख्म, गुजरात में ‘उड़ता ताबूत’ बना ‘ड्रीमलाइनर’

Next Post
बोइंग ने दिए न भूल पाने वाले जख्म, गुजरात में ‘उड़ता ताबूत’ बना ‘ड्रीमलाइनर’

बोइंग ने दिए न भूल पाने वाले जख्म, गुजरात में ‘उड़ता ताबूत’ बना ‘ड्रीमलाइनर’

  • Home
  • About
  • Contact
  • Privacy Policy
Facebook X-twitter Instagram Youtube

Powered by AMBIT +918825362388