कांग्रेस सांसद शशि थरूर इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में थरूर ने इमरजेंसी को लेकर एक लेख लिखा. उन्होंने अपने इस आर्टिकल में इमरजेंसी की जमकर आलोचना की. इसी बीच थरूर ने अब एक ऐसा पोस्ट अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर किया है, जिसमें उन्हें आगामी केरल विधानसभा चुनावों में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के उम्मीदवारों के बीच मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे लोकप्रिय उम्मीदवार के रूप में पेश किया गया.
एक तरफ इस सर्वे के सामने आने के बाद से और दूसरी तरफ इस सर्वे के कांग्रेस सांसद के खुद शेयर करने से कांग्रेस खेमे में हलचल मच गई है.