फिरोजपुर: अंतर्राष्ट्रीय हिन्द-पाक सीमा के साथ सटे खेतों में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। सीमा के समीप खेतों में लगी मोटर पर शराब पी रहे कुछ लोगों को जब बीएसएफ जवानों एवं महिला कांस्टेबलों ने ऐसा करने से रोका तो आरोपियों ने न केवल उनके साथ अभद्र शब्दावली का प्रयोग किया बल्कि महिला कांस्टेबलों के सामने कपड़े उतारने की कोशिश की। इस पूरे मामले में बीएसएफ के इंस्पैक्टर ने पुलिस को शिकायत दे तीन आरोपियों के खिलाफ पर्चा दर्ज करवाया है।
155 बटालियन के इंस्पैक्टर जैड नागौरी ने पुलिस को शिकायत दे बताया कि 20 जून को बीओपी गट्टी हयात पर तैनात बीएसएफ जवान एवं महिला कांस्टेबलों की टीम गशत कर रही थी तो वहां गेट के समीप लगी मोटर में जरनैल सिंह, हरजिन्द्र सिंह और दिलबाग सिंह सभी निवासी गांव चक्क भंगेवाला बैठ कर शराब का सेवन कर रहे थे। जवानों एवं महिला कांस्टेबलों ने उन्हें जब ऐसा करने से रोका तो तीनों ने उनके साथ अभद्र शब्दावली का उपयोग किया और आरोपियों ने महिला कांस्टेबलों के सामने नगन होने की कोशिश की। एएसआई गहना राम ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ बीएसएफ की डयूटी में खलल डालने एवं अन्य आरोपों के तहत पर्चा दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश की जा रही है।