पंजाब के मोगा जिले में पुलिस ने दो बड़े देह व्यापार अड्डों का पर्दाफाश किया है. इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9 लड़कों को गिरफ्तार किया है. वहीं, 18 लड़कियों का रेस्क्यू किया गया है. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. जांच में सामने आया है कि होटल संचालक बाहर से लड़कियां लाकर देह व्यापार का गोरखधंधा करवा रहे थे. पुलिस ने गिरफ्तार कर सभी लड़कियों को आगे की कार्रवाई करते हुए सखी सेंटर भेज दिया है.
डीएसपी सिटी गुरप्रीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सिटी के प्रभारी इंस्पेक्टर वरुण कुमार को एक गुप्त सूचना मिली थी कि होटल रेड स्टोन के संचालक बाहर से लड़कियां लाकर उनसे देह व्यापार का धंधा करवाते हैं. मामले की जानकारी होते ही पुलिस एक्टिव हो गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जब होटल में रेड की तो वहां हड़कंप मच गया. पुलिस ने मौके से एक लड़के को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया है. साथ ही 8 लड़कियों का रेस्क्यू किया गया है.