लुधियाना : पंजाब में शनिवार देर रात आए तूफान के भयानक दृश्य अभी भी देखने को मिल रहे हैं। कुदरत के कहर से सबसे ज्यादा नुकसान पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन को हुआ है। कई इलाकों में बिजली आपूर्ति को लेकर स्थिति अभी भी पूरी तरह से नहीं सुधरी है, खासकर ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति का संकट अभी भी बरकरार है। पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कुदरत के कहर ने लुधियाना शहर से संबंधित 9 अलग-अलग डिवीजनों में 700 खंभों, 183 ट्रांसफार्मरों और 6 किलोमीटर तक की लाइनों के नेटवर्क को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है।
शनिवार देर शाम अचानक शुरू हुए तूफान और आंधी से सबसे ज्यादा नुकसान शहर के बाहरी और ग्रामीण इलाकों में हुआ है, जहां तेज रफ्तार तूफान के कारण बिजली के खंभे और ट्रांसफार्मर सड़कों और खेतों में ताश के पत्तों की तरह बिखर गए। वहीं, इलाके में बड़े-बड़े पेड़ भी बिजली की लाइनों पर गिर गए, जिससे पावरकॉम विभाग को 3 करोड़ रुपये से ज्यादा का आर्थिक नुकसान होने की जानकारी मिली है।
चीफ इंजीनियर जगदेव सिंह हंस ने बताया कि विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की अलग-अलग टीमों ने शहर के सभी इलाकों में बिजली सप्लाई पूरी तरह से बहाल कर दी है, जबकि बिजली सप्लाई से प्रभावित ग्रामीण इलाकों में पावरकॉम की टीमें युद्ध स्तर पर काम कर रही हैं। एक सवाल के जवाब में हंस ने बताया कि शनिवार शाम को आए तेज तूफान के चंद घंटों के भीतर ही शहर के अधिकतर प्रभावित इलाकों में बिजली सप्लाई बहाल कर दी गई है, जबकि बाकी प्रभावित इलाकों में पावरकॉम की टीमें सड़कों पर हैं।