दिल्ली से लेकर बेंगलुरु तक शुक्रवार को 80 से ज्यादा स्कूलों को बम की धमकियां मिली है. बेंगलुरु के कम से कम 40 स्कूलों को बम की धमकियां मिलीं. वहीं, दिल्ली में भी लगभग 50 से ज्यादा स्कूलों को बम की धमकी मिली है. धमकी मिलने के बाद बेंगलुरु के सभी स्कूलों में तलाशी दल और जांच शुरू कर दी गई है.
दिल्ली में शुक्रवार सुबह, सिविल लाइंस स्थित सेंट जेवियर्स, पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल, रोहिणी स्थित अभिनव पब्लिक स्कूल और रोहिणी स्थित द सॉवरेन स्कूल समेत लगभग 50 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली. यह लगातार चौथा दिन है जब दिल्ली के स्कूलों को ऐसी धमकियां दी गईं.