राजधानी दिल्ली में मानसून ने दस्तक दे दी है और पूरे देश को कवर कर लिया है. ऐसे में देश के ज्यादातर राज्यों में बारिश का दौर जारी है. दिल्ली में भी लगातार हो रही बारिश हो रही है. यहां तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की ओर से दिल्ली के लिए आज भी बारिश का अलर्ट है और अगले 5 दिन दिल्ली में तेज बारिश होने की संभावना है.
दिल्ली वालों को भीषण गर्मी से राहत मिली हुई है. मौसम सुहाना बना हुआ है. मानसून के दिल्ली में पहुंचने के बाद बारिश के साथ आंधी-तूफान और तेज हवाएं चलने का भी अलर्ट है. दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस बने रहने का अनुमान है. सोमवार को जून का सबसे कम न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.