छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में खुरदरे पत्थरों के बीच वर्षों तक कड़ी मेहनत करने वाले हाथों को किस्मत ने चमकता हुआ इनाम सौंपा है, हम बात कर रहे हैं छतरपुर जिले के कटिया गांव के रहने वाले एक मजदूर दंपत्ति की, जिन्हें सालों की मेहनत के बाद पन्ना की हीरा खदान में आधा दर्जन से ज्यादा हीरे मिले हैं। कटिया गांव के रहने वाले हरगोविंद यादव और उनकी पत्नी पवन देवी यादव बीते पांच वर्षों से पन्ना की हीरा खदान में मजदूरी कर रहे थे।
तपती धूप, छाले पड़े हाथ और थक कर चूर हो जाने वाले दिन—लेकिन मन में एक आस कि शायद कभी उनकी मेहनत उन्हें कोई बड़ी सौगात दे दे, और हुआ भी ऐसा ही। हाल ही में खुदाई के दौरान उन्हें कुल आठ हीरे मिले, जिनमें कुछ पक्के और कुछ कच्चे हैं। इन हीरों को देखकर विशेषज्ञों ने अनुमान लगाया है कि इनकी कीमत करीब 10 से 12 लाख रुपये या उससे अधिक हो सकती है। फिलहाल हीरे, संग्रहालय में जमा कर परीक्षण के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है ताकि उनकी शुद्धता और मूल्य का सटीक आंकलन किया जा सके।
हरगोविंद बताते हैं कि कुछ समय पहले उनके छोटे भाई को भी एक हीरा मिला था, लेकिन जानकारी के अभाव में उसने 2.5 लाख रुपये का हीरा मात्र एक लाख रुपये में बेच दिया था। इस बार जब परिवार को दोबारा हीरे मिले तो वे कोई गलती न करते हुए उन्हें सुरक्षित रूप से जमा करवाने की तैयारी में है। हीरे मिलने से न सिर्फ हरगोविंद और पवन देवी के घर में खुशियों की रोशनी है, बल्कि पूरा गांव भी इस चमत्कारी संयोग को लेकर उत्साहित है।