लोकसभा का मानसून सत्र सोमवार को शुरू होने वाला है. इससे पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है ताकि संसद की कार्रवाई सुचारू रूप से चले. लेकिन विपक्ष के तेवर तीखे नजर आ रहे हैं. विपक्षी दलों ने साफ कर दिया है कि जिन मुद्दों को वह सदन के बाहर उठाते रहे हैं उन्हें मुद्दों पर सत्ता पक्ष को सदन में घेरने की कोशिश करेंगे.
आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि सबसे बड़ा मुद्दा इस वक्त यह है कि जिस तरीके से ट्रंप हर दिन भारत का अपमान कर रहा है और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का सीजफायर उसने डिक्लेयर किया, रोज कहता है कि ट्रेड डील के नाम पर सीजफायर कराया. अब कह रहा है की 5 जेट गिराए गए. तो मुझे लगता है कि इस पर भारत की सरकार को सदन में आकर के स्पष्टीकरण करना चाहिए हम यह मुद्दा उठाएंगे.