आज के समय रिश्तों का तानाबाना पूरी तरह से बिगड़ चुका है. लोगों में रिश्तों के लिए मान-सम्मान ही नहीं बचा है. ऐसी ही रिश्तों को तारतार कर देने की घटना यूपी के गोरखपुर से सामने आई है. यहां एक बहू ने अपनी बुजुर्ग सास की बुरी तरह पिटाई कर दी. बहू द्वारा सास की पिटाई का ये वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था.
बहू द्वारा बुजुर्ग सास को पीटने की ये घटना गोरखपुर जिले के महानगर के कैंट थाना इलाके के शिवपुर की बताई जा रही है. घटना 29 की है. बहू की पिटाई से सास के चहरे और आंख में चोट लगी है. केंट थाने में ससुर ने बहू के खिलाफ तहरीर दी है. बहू का नाम निहारिका है. पुलिस ने ससुर की तहरीर के आधार पर आरोपी बहू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.