उत्तर प्रदेश के सिंगरौली के बरगवां थाना क्षेत्र के खेखड़ा गांव में शुक्रवार को प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली. गांव वालों ने सुबह के समय युवक-युवती का शव टावर से लटका देखा. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. युवक की हाल ही में उसकी मर्जी के खिलाफ शादी हुई थी, जिसके चलते दोनों परेशान थे.
शादी उसकी मर्जी के खिलाफ कराई गई थी. युवक अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करने की जिद पर अड़ा था और उसी के साथ शादी करना चाहता था, लेकिन घरवालों ने उसकी शादी कहीं और करा दी. इस सब के बाद युवक ने अब अपनी गर्लफ्रैड़ के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.