भोपाल के बजरिया थाना क्षेत्र में गायत्री नगर, करारिया फार्म स्थित मकान नंबर 34 से एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. यहां घरेलू विवाद में एक प्रेमी ने लिव इन में रह रही प्रेमिका को गला दबाकर मार दिया और चादर में लपेटकर घर में ही रख लिया. बताया जा रहा है कि वारदात के वक्त वह नशे की हालत में था. आरोपी ने अपने दोस्त को इस बात की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस पहुंची और शव को बरामद किया.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी सचिन राजपूत ने अपनी लिव-इन पार्टनर रितिका सेन की गला घोंटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि वारदात के वक्त वह नशे की हालत में था. आरोपी सचिन ने 3 दिन बीत जाने के बाद अपने दोस्त पूरी घटना के बारे में बताया. दोस्त ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लिव इन पार्टनर रितिका सेन का शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.