Today – July 22, 2025 6:02 am
Facebook X-twitter Instagram Youtube
  • होम
  • राज्य
    • उत्तर प्रदेश
    • उत्तराखंड
      • उत्तरकाशी
      • अल्मोड़ा
      • ऊधमसिंह नगर
      • चमोली
      • चम्पावत
      • टिहरी गढ़वाल
      • देहरादून
      • नैनीताल
      • पिथौरागढ़
      • पौड़ी गढ़वाल
      • बागेश्वर
      • रूद्रप्रयाग
    • दिल्ली/NCR
    • छत्तीसगढ़
    • पंजाब
    • हरियाणा
    • मध्य प्रदेश
  • देश
  • विदेश
  • अपराध
  • मनोरंजन
  • धर्म -ज्ञान
  • खेल
  • स्वास्थ्य
  • होम
  • राज्य
    • उत्तर प्रदेश
    • उत्तराखंड
      • उत्तरकाशी
      • अल्मोड़ा
      • ऊधमसिंह नगर
      • चमोली
      • चम्पावत
      • टिहरी गढ़वाल
      • देहरादून
      • नैनीताल
      • पिथौरागढ़
      • पौड़ी गढ़वाल
      • बागेश्वर
      • रूद्रप्रयाग
    • दिल्ली/NCR
    • छत्तीसगढ़
    • पंजाब
    • हरियाणा
    • मध्य प्रदेश
  • देश
  • विदेश
  • अपराध
  • मनोरंजन
  • धर्म -ज्ञान
  • खेल
  • स्वास्थ्य
Ad Space Available by aonenewstv
Home खेल

क्या-क्या नहीं हारी साउथ अफ्रीका! 15 बार दिल तोड़ने वाली शिकस्त के बाद बनी WTC चैंपियन

News room by News room
June 15, 2025
in खेल
0
क्या-क्या नहीं हारी साउथ अफ्रीका! 15 बार दिल तोड़ने वाली शिकस्त के बाद बनी WTC चैंपियन
Share Now

ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर उसका लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया. इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने 27 साल के बाद ICC का खिताब अपने नाम किया है. इससे पहले 1998 में साउथ अफ्रीका की टीम चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. इसके बाद इस टीम के पास कई मौके आए ICC ट्रॉफी जीतने की, लेकिन हर बार उसे दिल तोड़ने वाली शिकस्त मिली. ये एक या दो बार नहीं हुआ बल्कि पूरे 15 बार हुआ, जब उसे ICC इवेंट में हार मिलती रही. इसी के साथ उसके ऊपर चोकर्स का ठप्पा भी लग गया, लेकिन इस बार टेम्बा बावुमा की अगुवाई में टीम ने शानदार प्रदर्शन कर ICC ट्रॉफी के सूखे को आखिरकार खत्म ही कर दिया.

Ad Space Available by aonenewstv

ऑस्ट्रेलिया को ऐसे हराया

WTC के खिताबी मुकाबले में गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से करारी शिकस्त दे दी. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में केवल 212 रन बनाए. कगिसो रबाडा ने पांच विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर करने से रोक दिया, लेकिन साउथ अफ्रीका भी पहली पारी में केवल 138 रनों पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने 6 विकेट हासिल किए.

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान रबाडा का जादू एक बार फिर चला और उन्होंने चार विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया को 207 रनों पर रोक दिया. इसके बाद साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 282 रनों का लक्ष्य मिला. जिसे साउथ अफ्रीका ने एडन मार्करम (136 रन) और टेम्बा बावुमा (66 रन) की शानदार पारी की मदद से 5 विकेट खोकर हासिल कर एक नया इतिहास रच दिया. साउथ अफ्रीका के चैंपियन बनने से पहले 15 बार उसको बड़े मौकों पर हार झेलनी पड़ी है, जिससे उसे चोकर्स कहा जाने लगा था.

क्यों कहा जाता था चोकर्स?

साउथ अफ्रीका बड़े मैच के दौरान हर बार लड़खड़ा जाती थी, जिससे वर्ल्ड क्रिकेट में उसे चोकर्स कहा जाने लगा था. साउथ अफ्रीकी ने 1998 में आखिरी बार कोई ICC का टूर्नामेंट विल्स इंटरनेशनल कप (अब चैंपियंस ट्रॉफी) जीता था. इसके बाद उसे लगातार ICC मैचों में हार ही मिली.

1992 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली हार

रंगभेद के कारण 21 साल तक वर्ल्ड क्रिकेट से दूर रहने के बाद 1992 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका ने वापसी की थी. इस टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में उसे 7 गेंदों में 22 रनों की जरूरत थी. इसी समय बारिश हो गई. बारिश बंद होने के बाद उसे 1 गेंद में 22 रन बनाने का संशोधित लक्ष्य मिला. इस तरह वो इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई.

ऑस्ट्रेलिया ने फिर दी शिकस्त

1999 का वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका कभी भूल नहीं पाएगा. इस टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे लांस क्लूसनर को इस मैच ने ट्रेजेडी किंग बना दिया. ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 214 लक्ष्य दिया दिया. साउथ अफ्रीका को आखिरी ओवर में 9 रन बनाने थे. उस समय क्रीज पर लांस क्लूसनर और एलन डोनाल्ड के रूप में आखिरी जोड़ी मौजूद थी.

क्लूसनर ने पहली दो गेंदों पर चौका जड़ दिया, लेकिन अगली गेंद पर एलन डोनाल्ड रन आउट हो गए और मैच टाई हो गया. सुपर सिक्स चरण में जीत दर्ज करने के कारण ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच गया और साउथ अफ्रीका फिर वर्ल्ड कप से बाहर हो गई. इसके बाद 2007 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने एक बार सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को करारी शिकस्त दे दी.

2009 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली हार

2009 के टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, भारत को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन सेमीफाइनल में उसे पाकिस्तान के हाथों हार मिली. इसके बाद 2014 के टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने उसे हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. इसके अलावा 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में उसे नीदरलैंड ने 13 रनों से हराकर बड़ा उलटफेर किया था.

2015 और 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में भी टूटा सपना

न्यूजीलैंड के खिलाफ 2015 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में एक बार फिर हार झेलनी पड़ी. इसके बाद 2023 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई.

चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में हारे

2013 में हुए चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया था. इसके बाद 2025 में हुए चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को लेकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था.

वर्ल्ड कप के दो क्वार्टर फाइनल में मिली हार

1996 के वनडे वर्ल्ड कप के दौरान हैंसी क्रोनिये की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने अपने सभी ग्रुप मैच जीत लिए, लेकिन क्वार्टर फाइनल में वो वेस्टइंडीज से हारकर वर्ल्ड कप से बाहर हो गई. इसके बाद साल 2011 के वनडे वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में न्यूजीलैंड ने उसके करारी शिकस्त दे दी.

टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार

पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में फाइनल में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 6 रनों से हराकर उसका ICC ट्रॉफी जीतने का सपना तोड़ दिया था. एक समय जीत के बेहद करीब पहुंच चुकी साउथ अफ्रीका की टीम हेनरी क्लासेन का आउट होते ही पूरी तरह से बिखर गई और मुकाबला हार गई.


Share Now
Ad Space Available Reach 2M+ readers / month
Book Now
Previous Post

केदारनाथ जाने के लिए कितना है हेलीकॉप्टर का किराया? क्रैश होने पर क्या मिलता है मुआवजा?

Next Post

भारत-पाकिस्तान बंटवारे की लव स्टोरी ला रहे हैं इम्तियाज अली, शरवरी-वेदांग दिखेंगे साथ

Next Post
भारत-पाकिस्तान बंटवारे की लव स्टोरी ला रहे हैं इम्तियाज अली, शरवरी-वेदांग दिखेंगे साथ

भारत-पाकिस्तान बंटवारे की लव स्टोरी ला रहे हैं इम्तियाज अली, शरवरी-वेदांग दिखेंगे साथ

  • Home
  • About
  • Contact
  • Privacy Policy
Facebook X-twitter Instagram Youtube

Powered by AMBIT +918825362388